समेली प्रखंड के पश्चिम चांदपुर पंचायत के दियारा चांदपुर वार्ड संख्या 1,2,3,6,7 एवं टिकापट्टी में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में दस्तक दे चुकी है. यह पानी एक सप्ताह से लोगों के घर, चूल्हा को प्रभावित कर दिया है. इसी बीच रविवार को पश्चिम चांदपुर के पूर्व मुखिया प्रभास कुमार उर्फ पप्पू यादव ने अपने निजी कोष से एक सौ परिवारों के बीच सूखा राशन, चुड़ा, मुढ़ी, दालमोट, सक्कर का वितरण किया. बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि हमलोगों के घरों में पानी एक सप्ताह से आ चुका है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई भी लाभ नहीं मिला है. जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने सरकारी लाभ देने की जिला प्रशासन से मांग किया है. मौके पर विवेकानंद यादव, अरुण पासवान, गुलाब मंडल, सूचित यादव, जयंत मंडल, गौतम यादव, छनक लाल यादव, सरवन यादव, संतोष यादव, खगेश यादव, निवास यादव आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

