बलिया बेलौन विधानसभा चुनाव को लेकर कदवा विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय उम्मीदवार का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है. भौनगर पंचायत के बालुगंज में शाह शादिक हुसैन के नेतृत्व में सोमवार को ग्रामीणों के साथ बैठक कर कहा की वह लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़े है. कांग्रेस आला कमान कदवा विधानसभा क्षेत्र के किसी स्थानीय को उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं. लोगों ने कहा की सभी लोग कांग्रेस के साथ हैं. किसी बाहरी को उम्मीदवार बनाया जाता है तो शाह शादिक निर्दलीय उम्मीदवार होंगे. बाहरी उम्मीदवार हमारे वोट से जीत तो जाता है. लेकिन क्षेत्र के लोगों की समस्या, विकास से कुछ मतलब नहीं रहता है. लोग क्यों ऐसे व्यक्ति को अपना विधायक चुने. इस अवसर पर बरकत हयात, सरवर आलम, रोहिल, सलामुद्दीन, शफीक, हैदर, एहसानुल, अख्तर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

