बरारी गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढ़ागोला साहिब में रविवार की दीवान में हेडग्रंथी भाई सुरजीत सिंह ने अरदास कर कढ़ाह प्रसाद ग्रहण कराया. अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष सह तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब के वरीय मीत प्रधान सरकार लखविंदर सिंह लक्खा को गुरु मर्यादानुसार प्रधान सरदार रंजीत सिंह ने शिरोपा देकर सम्मानित किया. दीवान समाप्ति उपरांत प्रबंधक एवं संगत के साथ बैठक की अध्यक्षता में शुरू की. कई अहम प्रस्ताव संगतों एवं प्रबंधकों की उपस्थिति में लिया गया. श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के तीन दिवसीय प्रकाश गुरु पर्व को विस्तार पूर्वक भव्यता के साथ मनाने, नगर कीर्तन में एवं दीवान के माध्यम से गुरुग्रंथ साहिब की उपलब्धि व स्वरूप का प्रचार प्रसार, गुरुमत मर्यादा में रहकर मानव कल्याण कार्य करने गुरु के उपदेश को आत्मसात करने पर विस्तार से चर्चा की. आयोग उपाध्यक्ष ने बताया कि भवानीपुर गुरद्वारा साहिब में प्रबंधक की बैठक में संगतों की उपस्थिति से प्रभावित हुआ. इलाके की संगतों का गुरुपर्व पर एक जगह इकट्ठा होकर सफलता पूर्वक मनाने की अपील की. सालाना गुरुपर्व जिन गुरुद्वारा साहिब का है. संगत इकठा हो गुरु की कृपा प्राप्त कर सकते है. संगतों के सवाल पर आयोग उपाध्यक्ष ने बताया कि साहिब श्री गुरुतेग बहादुर जी की 350 वां शहीदी पर गुरुद्वारा धोबड़ी साहिब असम से नगर कीर्तन देश भ्रमण को सितम्बर में निकलेगी. 30 अगस्त को पटना साहिब से भी नगर कीर्तन कई राज्यों से गुजर कर आनंदपुर साहिब जायेगी जो बरारी के गुरूतेग बहादुर एतिहासिक गुरुद्वारा एवं एतिहासिक गुरुद्वारा भवानी पुर गुरबाजार काढागोला साहिब में जाने का प्रस्ताव है. बैठक में सिखों को अल्पसंख्यक आयोग से मिलने वाली सुविधा से वंचित किये जाने पर आयोग व सरकार से वार्ता कर सुलझाने पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में महासचिव एच सिंह, उपाध्यक्ष अरजन सिंह, सचिव गोविंद सिंह, कोषाध्यक्ष भगत सिंह, पूर्व प्रधान अकवाल सिंह, बिमल सिंह, गुरुदयाल सिंह, अरविंद सिंह, अर्जुन सिंह, प्रीतपाल सिंह, परविंदर सिंह बोबी, अमरेन्द्र सहगल, दीपक सिंह, रोहित सिंह, गुडडू सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

