मनिहारी मनिहारी गंगा घाट पर गुरुवार को गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. श्रद्धालु ट्रेन और निजी वाहन से मनिहारी स्नान के लिए पहुंचे थे. गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं ने फल दान, वस्त्र दान किये. गंगा दशहरा में गंगा स्नान और दान का अपना महत्व है. मनिहारी घाट पर सुरक्षा के कडे बंदोबस्त थे. कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और नेपाल से श्रद्धालु पहुंचे थे. गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के आगमन से माहौल भक्तिमय बना हुआ था. मनिहारी गंगा घाट से मिट्टी लोग अपने साथ पूजा अर्चना के लिए ले गये. गंगा घाट पर महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी.गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है