कटिहार. कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अलग-अलग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष के साथ-साथ कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा की गयी, जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के हर घर झंडा अभियान को तीव्र गति से आगे बढ़ाने, माई-बहिन मान योजना का रजिस्ट्रेशन कार्य तीव्र गति से कराने, बूथ के सभी बीएलओ को वोटर लिस्ट पहुंचाने, बेरोजगारी की समस्या को लेकर 12 जून को होने वाले विरोध प्रदर्शन की सफलता को लेकर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष व वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं को इन सभी बिंदुओं पर काम करने का निर्देश देते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर जानकारी दी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के हर घर झंडा अभियान को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जायेगा. ताकि घर-घर तक कांग्रेस की यह मुहिम पहुंचे. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के द्वारा महिलाओं के लिए लाये गये ऐतिहासिक माई-बहिन मान योजना का रजिस्ट्रेशन कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जायेगा और लगातार देश में बढ़ रहे बेरोजगारी को लेकर आगामी 12 जून को विरोध प्रदर्शन किया जायेगा, जिसकी सफलता को लेकर चर्चा की गयी. सभी को आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, आम्रपाली यादव, सउद आलम, पंकज तंबाखुवाला, मुस्ताक आजम, बाबूलाल मरांडी, वहाब, राजेश रंजन मिश्रा, सतनारायण चौधरी, निरंजन कुमार पोद्दार, अंसार काजमी, नसीरुद्दीन, आलम खां, कुमार गौरव, आनंद कुमार सिंह, राम प्रसाद कुशवाहा, कौसर आजम, सोनू कुमार पंडित, निखिल कुमार सिंह, मिस्बाह-उल-हक, अताउल हक सहित बड़ी संख्या कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है