बलिया बेलौन प्रसिद्ध बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर पहुंचने पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री सह कटिहार जिला प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू मंगलवार को पहुंच कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए बाबा का आशिर्वाद लिया. इस अवसर पर मंदिर न्यास कमेटी के अध्यक्ष सह एसडीओ दीक्षित श्वेतम, सचिव पिंटू यादव, उपाध्यक्ष अक्षय सिंह ने बाबा गोरखनाथ धाम का स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. साथ ही बाबा गोरखनाथ धाम में जल समस्या का हल के लिए विभाग द्वारा एक जल मीनार का निर्माण कराने का मांग पत्र सौंपा. उन्होंने कहा की बाबा गोरखनाथ धाम उर्फ शिव पार्वती मंदिर में प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि, श्रावणी मेला के मौके पर लाखों शिव भक्त देश, विदेश से यहां जलाभिषेक करने आते हैं. ऐसे में यहां पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है. इस अवसर पर बाबा गोरखनाथ धाम में लगने वाला मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने की मांग की. गोरखनाथ धाम करीब 20 एकड़ भूभाग में फैला है. पेयजल की समस्या को दुर करने के लिए जल मीनार की सख्त आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

