बलिया बेलौन. गर्मी का मौसम शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने की घटना में बेतहासा बढ़ोतरी हो जाती है, ऐसे में इस क्षेत्र में एक भी दमकल की व्यवस्था नहीं होने से आग से व्यापक क्षति होती है. कदवा मुखिया संघ अध्यक्ष सह बेलौन मुखिया मेराज आलम ने कहा की इस क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था होने से आग पर तुरंत काबू पाया जा सकता था. आग लगने पर दमकल कार्यालय बारसोई को फोन पर सूचना देनी पड़ती है. वहां से दमकल आते आते ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पा लिया जाता है. उन्होंने बताया की बलिया बेलौन क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को इस का लाभ नहीं मिल रहा है. समाजसेवी हसनैन रेजा ने बताया की इस क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था होने से सभी स्थानों पर आग में आसानी से काबू पाया जा सकता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

