कोढ़ा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चलाये जा रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत सोमवार को कोढ़ा प्रखंड कार्यालय में आवास, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही प्रखंड परिसर में लंबी कतारें देखी गयी. जिसमें युवा, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल थी. चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार मतदाता सूची में नए नाम जुड़वाने, गलतियों को सुधारने और पते में बदलाव के लिए प्रमाण पत्र आवश्यक है. पंचायतों से आये लोगों ने कार्यालय में दस्तावेज़ बनवाने के लिए घंटों तक इंतज़ार किया. भीषण गर्मी व उमस में आवेदकों को दिक्कतें झेलनी पड़ी. लोगों ने बताया कि सीमित काउंटर व कम स्टाफ के कारण काम की रफ्तार धीमी है. कई ने टोकन सिस्टम व ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को बेहतर तरीके से लागू करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

