कटिहार. 2009 में विस्तारित क्षेत्र के तहत निगम के सात वार्डों में विकास को लेकर नगर विकास विभाग के आदेश पर जिलाधिकारी के माध्यम से मंगलवार को वार्ड नंबर एक में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन नैमेष कुमार प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य प्रशाखा कटिहार, नोडल पदाधिकारी उप नगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी के नेतृत्व में किया गया. मालूम हो कि 2009 में नये विस्तारित क्षेत्र करते हुए सात वार्ड को नगर निगम के वार्ड के रूप में शामिल किया गया था. इन सभी सातों वार्ड को रोड, नाला, स्ट्रीट लाइट, पीएम आवास योजना सहित कई अन्य विकास कार्य के उद्देश्य से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन वार्ड नंबर एक के राधाकृष्ण मंदिर के समीप किया गया. जहां पहले दिन जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ रही. जनसंवाद कार्यक्रम में नगर निगम के करीब सभी प्रशाखा के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया. इस दौरान सबसे अधिक पीएम आवास, जर्जर सड़क, नाला व बिजली से संबंधित लोगों ने समस्याएं दर्ज की. उपनगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी ने बताया कि पहले दिन प्रधानमंत्री आवास, रोड, नाला की समस्या आयी. एक व्यक्ति ने दिव्यांग पेंशन को लेकर शिकायत दर्ज कराया. सभी आवेदनों के आलोक में सुनवायी की गयी. साथ ही निराकरण भी किया गया. जिन फरियादियाें की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया उन्हें कार्यालय स्तर से निराकरण का आश्वासन दिया गया. मौके पर उपमेयर मंजूर खान, सहायक अभियंता अमर झा, प्रधान सहायक परवेज सलीम समेत बिजली प्रशाखा, डेएनयूएलएम, टैक्स प्रशाखा, अभियंत्रण प्रशाखा समेत अन्य शाखा के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
2009 में इन वार्डों काे किया गया शामिल
जन संवाद कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी उपनगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी ने बताया कि 2009 में नया विस्तारित क्षेत्र हुआ था. जिसमें सात वार्ड को नगर निगम में शामिल किया गया था. इन सभी सात वार्ड में विकास करने के उद्देश्य से ही जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है. वार्ड नंबर 1, 2, 3, 7, 24, 41 और 45 शामिल है. पहले दिन वार्ड नंबर एक के राधाकृष्ण मंदिर के समीप जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दूसरे दिन कनवा टोला में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जनसंवाद कार्यक्रम 22 मई तक आयोजित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है