कटिहार चैत्र नवरात्रा रविवार से प्रारंभ हो गया. रविवार को मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी. कलश स्थापना कर नवरात्र का पूजा प्रारंभ हुआ. शहर के दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गयी. दुर्गा मंदिरों के साथ कई श्रद्धालुओं ने घर पर भी कलश स्थापित कर पूजा अर्चना किया. बड़ी दुर्गा मंदिर में सुबह भव्य रुप से मां दुर्गा की महाआरती की गयी और पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पहले दिन ही पूजा अर्चना को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दुर्गा मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना किया. और मां से अपनी अर्जी लगाये. श्रद्धालु 9 दिनों तक मां दुर्गा की आराधना में लगे रहेंगे. नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा के साथ मां शैलपुत्री के प्रिय व्यंजनों को भी श्रद्धालु पूरे श्रद्धा के साथ मां को अर्पण किये. पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं ने घर में सुख समृद्धि बनी रहे यह मां से कामना की. बड़ी दुर्गा मंदिर के पुजारी अजय मिश्र ने बताया कि पूरे वर्ष में चार नवरात्र आते हैं. जिसमें की शारदीय और चैत्र नवरात्र का काफी महत्व होता है. शारदीय नवरात्र सबसे ज्यादा लोग करते हैं. लेकिन अब चैत्र नवरात्र को लेकर भी लोगों का रुझान है. चैत्र नवरात्र को लेकर भी लोग अपने घर पर कलश स्थापित कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा करते हैं. पुजारी अजय मिश्र ने बताया कि मां दुर्गा की 9 स्वरूपों की 9 दिनों तक पूजा होगी. सुबह शाम मंदिर में महा आरती का आयोजन किया जायेगा. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आरती में सम्मिलित होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

