17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना संपन्न

कटिहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना संपन्न

– मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र व बाहर सुरक्षा की रही चाक चौबंद व्यवस्था कटिहार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाजार समिति में विधानसभा चुनाव 2025 का मतगणना शांतिपूर्ण व भय मुक्त वातावरण में संपन्न हो गया है. बताते चले की बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर संपूर्ण राज्य में 16 नवंबर तक आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है. ऐसे में एसपी शिखर चौधरी ने जिले के पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया कि धारा 163 आदर्श आचार संहिता का अनुपालन शत प्रतिशत हो. जिले में पांच लोगों से अधिक लोगों के समूह बनाए जाने पर उन लोगों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस कप्तान ने जारी की थी. इसके अलावा पूरे जिले की सीमा को सील कर दिया गया. पश्चिम बंगाल एवं झारखंड से सटे जिले का सीमावर्ती इलाका पर चौकसी बढ़ा दी गई थी. इसके अलावा भागलपुर एवं पूर्णिया जिला से सटे इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी. इसके अलावा जिले के सभी संवेदनशील स्थानों में भी पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त थे. ताकि मतगणना के दौरान जिले में विधि व्यवस्था बनी रहे.सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे जिले में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी. मतगणना केंद्र तक पहुंचने वाले मुख्य मार्ग पर आधा दर्जन बेरिकेडिंग थी लगी शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना संपन्न कराने को लेकर चौधरी मोहल्ला से लेकर बाजार समिति मतगणना केंद्र तक आधा दर्जन से भी अधिक बेरिकेडिंग लगाया गया था. सभी बेरिकेडिंग पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्रीय पुलिस बल, अर्धसैनिक बल मुस्तैदी से तैनात थे. चौधरी मोहल्ला से लेकर बाजार समिति से उदामा रहिका तक बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध था. तीनगछियां काली मंदिर से ही लोगों के प्रवेश पर था रोक सुरक्षा की दृष्टिकोण से तीनगछिया काली मंदिर से ही मतगणना केंद्र की ओर आमलोगों के प्रवेश पर रोक थी. काली मंदिर से लेकर मतगणना केंद्र के मुख्य गेट तक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं ट्रैफिक पुलिस तैनात थे. मतगणना केंद्र की ओर जानेवाले सभी लोगों को मनाही थी, लेकिन कुछ लोग बीच रास्ते में घर होने की बात पर उसे बेरिकेडिंग से तो आगे बढ जाते. लेकिन मतगणना केंद्र तक उसे रुकने नहीं दिया जाता. मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल पर था प्रतिबंध, चेकिंग के बाद ही लोगों को अंदर जाने की थी अनुमति सुरक्षा की दृष्टिकोण से मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल पर प्रतिबंध था. अधिकृत व्यक्ति को ही मतगणना केंद्र पर जाने की अनुमति थी. मतगणना केंद्र के अंदर जाने वाले सभी लोगों की मेटल डिटेक्टर डोर एवं मेटल डिटेक्टर मशीन से जांच कर लोगों की तलाशी लेकर उसे अंदर जाने दिया जाता था. मतगणना केंद्र के अंदर तकरीबन एक दर्जन से भी अधिक बेरे कटिंग लगाई गई थी, और वहां अर्ध सैनिक बल के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात थे. सीधे तौर पर कहा जाए की मतगणना केंद्र एवं उसके आसपास के इलाके पुलिस छावनी में तब्दील थी. एसपी करते रहे केंद्र का निरीक्षण, देते रहे पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश एसपी शिखर चौधरी मतगणना केंद्र का निरीक्षण मतगणना केंद्र में बनाए गए कंट्रोल रूम से तथा सभी विधानसभा वार मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित करते रहे. पुलिस कप्तान के निर्देश पर बाजासमितिति के मुख्य गेट पर सदर एसडीपीओ वन अभिजीत सिंह, सदर एसडीपीओ टू रंजन सिंह, ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन, मुख्यालय डीएसपी मृदुल लता,मनिहारी एसडीपीओ सहित कई अंचल के पुलिस निरीक्षक, नगर थाना अध्यक्ष सुमन सिंह सहित कई थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्रीय रिजर्वेशन बल, बीएसएपी के पुरुष एवं महिला जवान तैनात थे. इसके अलावा अर्धसैनिक बलों एवं जिला पुलिस पदाधिकारी शहरी क्षेत्र मे भ्रमण शील मोड में थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel