19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता रात भर हुई परेशानी

बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता रात भर हुई परेशानी

– हल्की बारिश में बिजली काट दिये जाने से लोग हुए परेशान – दूसरे दिन अहले सुबह तक कई जगहों पर फीडर रहा बंद प्रतिनिधि, कटिहार देर रात हल्की बारिश के बीच बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई. यह समस्या दूसरे दिन रविवार को करीब दस बजे के बाद कुछ मोहल्ले में खत्म हुई. इस दौरान देर रात करीब बारह बजे से ही बिजली की लुकाछुपी से उपभोक्ता परेशान रहे. हालांकि हल्की बारिश के बीच गर्मी से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली लेकिन अंधेरे में ही रात बिताने को विवश रहे. मालूम हो कि गर्मी के दस्तक भर से ही बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ताओं को अभी से ही वैशाख जेठ की गर्मी को याद कर हैरान है. उपभोक्ताओं में सूरज संतदास, राजू कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य ने बताया कि इन दिनों ज्यों ज्यों गर्मी दस्तक दे रही है. वैसे वैसे अभी से ही बिजली का कट कटकर आना शुरू है. उपभोक्ताओं की माने तो विभाग बिजली बिल वसूलने के लिए कई तरह के सुविधाएं मुहैया करा रह है. ऑनलाइन, ऑफलाइन से लेकर कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराया है. ठंड में बिजली आपूर्ति कमोवेश ठीक ठाक रहा. अब गर्मी ज्यों ही दस्तक देना शुरू किया है. वैसे ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गयी है. शनिवार की देर रात से रविवार सुबह तक बिजली की लुकाछुपी अनवरत जारी रहा. कईयों का मानना था कि इस दौरान विभाग द्वारा बारिश के कारण फीडर से बिजली काट दी गयी थी तो कईयों के बीच चर्चा रही कि फीडर में खराबी आने की वजह से इस तरह की समस्या आयी. बहरहाल शनिवार की देररात से रविवार की अहले सुबह तक बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई. गृहणियों को पानी के लिए होना पड़ा परेशान ———————————————- शनिवार की देर रात से कई मोहल्लों में बिजली गुल हो जाने की वजह से रविवार की सुबह गृहणियों काे जहां पानी के लिए परेशान होना पड़ा. दूसरी ओर आमजनों काे नित्य क्रियाकलाप को लेकर पानी को लेकर परेशान रहें. साथ ही रात भर बिजली के नही रहने से कईयों के इन्वर्टर जवाब दे दिया था. जिसके वजह से मोबाइल चार्ज को लेकर परेशान होना पड़ा. उपभोक्ताओं ने विभाग से नियमित बिजली आपूर्ति की गुहार लगायी है. बारिश के वजह से फीडर हो गया था बंद ———————————————- कई फीडरों में हल्की खराबी आने की वजह से इस तरह की समस्या हुई थी. बारिश में सुरक्षा के मद्देनजर बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गयी थी. रविवार की अहले सुबह ही फीडरों को चालू करा आपूर्ति बहाल कर दिया गया. ऋतुराज माणिक, सहायक अभियंता, विद्युत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें