– श्रद्धालुओं की भीड़, एक सितंबर तक चलेगा आयोजन कोढ़ा प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बाजार स्थित गेड़ाबाड़ी चौक पर इस वर्ष भी गणेश पूजा महाउत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है. पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष आशीष चौधरी ने बताया कि यह महोत्सव लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किया जा रहा है. गणपति बप्पा के आगमन को लेकर इस बार भी भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. समिति के अनुसार यह आयोजन 27 अगस्त से शुरू होकर 1 सितंबर तक चलेगा. अंतिम दिन विसर्जन जुलूस निकाला जायेगा. कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूर-दराज के गांवों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां आकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

