बलिया बेलौन माहे रमजान के मुबारक मौके पर प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता आफताब कंचन के नेतृत्व में दावत एक इफ्तार का आयोजन 23 मार्च को आरडीएस कालेज सालमारी के प्रांगण में किया जायेगा, उक्त जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की अनुमंडलीय स्तर इस दावत ए इफ्तार में हजारों रोजेदार सहित गणमान्य लोगों के उपस्थित होने की उम्मीद है. प्रेम, भाईचारा का उपदेश देने के उद्देश्य से इस दावत ए इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है. लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शरीक हो कर एकता, शांति, सौहार्द का परिचय देने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा की देश का एक धरा आपसी सौहार्द बिगाड़ने में तुला है, वहीं युवाओं की पहली पसंद राहुल गांधी नफरत के बाजार में मोहब्बत फैलाने का काम कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

