– सीओ के आश्वासन पर भूख हड़ताल वापस लिया बरारी प्रखंड परिसर में विस्थापितों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल सीओ मनीष कुमार के साथ लंबी वार्ता के 36 घंटे बाद समाप्त हो गया. सीओ ने आंदोलनकारी विक्टर झा, उमेश सिंह निषाद को जूस पिलाकर रविवार को भूख हड़ताल समाप्त कराया. पुनर्वास संघर्ष समिति के संयोजक विक्टर झा के संयोजन में विस्थापित कटाव पीड़ित को झौवाकोल बांध गुरुमेला से सड़क निर्माण को लेकर हटाये जाने के विरुद्ध शनिवार को उमेश सिंह निषाद सहित डेढ़ सौ विस्थापित ग्रामीण ने भूख हड़ताल शुरू किया था. रात्री के आंधी में भी हड़ताली डटे रहे. रविवार अपराह्न में सीओ मनीष कुमार प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे. बातों को बारीकी से सुनकर वरीय अधिकारी से बात कर सीओ ने सभी को आश्वस्त किया कि सोमवार को बांध की सरकारी जमीन की मापी की जायेगी. मापी उपरांत चिन्हित जमीन पर सड़क निर्माण कार्य करते हुए किसी को परेशानी ना हो ध्यान रखा जायेगा. बांध पर सड़क बन जाने से सभी को आवागमन में सुविधा होगी. कोई भी कार्य जो संभव हैं, पूरा किया जायेगा. सभी विस्थापितों ने सीओ के आश्वासन पर करीब 36 घंटा बाद भूख हड़ताल खत्म कर सभी विस्थापित परिवार अपने अपने घर लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है