कोढ़ा दिघरी व उत्तरी सिमरिया पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाइयों में लगातार अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही हैं. दिघरी पंचायत में कचरा जलाने की घटना से लोग परेशान हैं. उत्तरी सिमरिया पंचायत में कचरा ढोने वाले ठेलों पर छोटे बच्चों को काम करते देखा गया. लोगों ने कहा, कचरा प्रबंधन इकाइयां अपने कार्यों में लापरवाही बरत रही हैं. क्षेत्र में गंदगी और प्रदूषण बढ़ रहा है. दिघरी पंचायत में कचरा जलाने की घटना सामने आने के बाद पंचायत सचिव राकेश कुमार ने आग बुझाने का प्रयास किया. प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उत्तरी सिमरिया पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई में महीनों से खाली शराब की बोतलें पड़ी मिलीं. वहां सफाई और निगरानी की घोर लापरवाही है. लोगों में नाराजगी बढ़ रही है. बीडीओ राजकुमार पंडित से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अखबारों के माध्यम से जानकारी मिली है. जांच की जायेगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी. अबतक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या प्रशासन इन अनियमितताओं को नजर अंदाज कर रहा है. लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि कचरा प्रबंधन इकाइयों में सुधार हो और लोगों को स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है