कटिहार रेल मंत्रालय द्वारा सम्पूर्ण भारतीय रेल पर एक से 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस स्वच्छता अभियान के सम्बन्ध में कटिहार रेलमंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 1 अगस्त से कटिहार रेलमंडल के सभी 92 छोटे बड़े रेलवे स्टेशनों, प्लेटफॉर्मों, सर्कुलेटिंग एरिया तथा रेलवे पटरियों के आस-पास साफ-सफाई तथा विशेष रूप से कचरों के निस्तारण पर विशेष अभियान चल रहा है. स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता स्लोगन के साथ स्टेशनों, कॉलोनियों एवं कार्यालय में स्वच्छता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए है. रेलवे कर्मचारियों तथा उनके परिजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत नारे के साथ प्रातः स्वच्छता रथ और प्रभात फेरी निकाली गयी. जो घूम-घूम कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. इसके अलावा रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे कर्मचारियों, स्काउट-गाइड के सदस्यों, एनजीओ, सामाजिक संगठनों और स्कूली बच्चों की मदद से नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर रेल यात्रियों सहित आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया है. रेल यात्रियों से कोच और स्टेशन को स्वच्छ रखने में सहयोग हेतु अपील की जायेगी. एनजीओ, चौरिटेबल संस्थानों, स्काउट्स व गाइड्स, यूनियनों और सभी कर्मचारियों की भागीदारी से स्टेशनों पर स्वच्छता बनाये रखने हेतु तथा रेलवे कॉलोनियों और कार्यालयों एवं अन्य संस्थानों में स्वच्छता और रखरखाव पर कार्यशालाएं आयोजित की जायेगी. शहरी निकायों के सहयोग से शहरों में रेलवे ट्रैक के प्रवेश और निकास बिंदुओं की सफाई की जायेगी. स्टेशनों पर पर्याप्त डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी और कचरे को अलग-अलग एकत्र करने हेतु अलग डस्टबिन रखे जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

