18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारसोई के चापाखोर में 9 वर्षों से बिजली की बाट जोह रहे हैं उपभोक्ता

बारसोई के चापाखोर में 9 वर्षों से बिजली की बाट जोह रहे हैं उपभोक्ता

– एसडीओ, विद्युत अधिकारी, उपभोक्ताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में हुआ खुलासा – जनप्रतिनिधियों ने बिजली लगाने वाली कंपनी व विद्युत अधिकारियों पर अवैध वसूली का लगाया आरोप बारसोई अनुमंडल कार्यालय बारसोई में बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीओ दीक्षित स्वेतम की अध्यक्षता तथा एसडीपीओ अजय कुमार, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार की उपस्थिति में सोमवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों, उपभोक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई है. बैठक में क्षेत्र में बिजली की उत्पन्न समस्याओं से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को लेकर चर्चा हुई. इसे दूर करने की मांग की गयी. महिला नेत्री जूही महबूबा ने कहा कि 2016 से लेकर अब तक चापाखोर पंचायत के वार्ड संख्या एक में 12 परिवार को आज तक बिजली नहीं मिलने की बात कही. कहा कि इसको लेकर कई बार विद्युत विभाग के अधिकारी एवं बिजली लगाने वाली कंपनी को शिकायत की गयी. पर नतीजा कुछ भी नहीं निकला उल्टे उपभोक्ताओं से बिजली लगाने को लेकर अवैध राशि की मांग की जाने लगी. अवैध राशि नहीं देने पर काम नहीं करने की बात कही गयी. इसको लेकर 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक इस गांव के 12 परिवार विद्युत से वंचित हैं. यह सुनते ही एसडीओ ने तुरंत ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेते हुए बिजली पहुंचाने की बात कही. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सह, उप मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह, रोशन अग्रवाल, सुदीप साहा ने संयुक्त रूप से कहा कि सड़क एवं नाला निर्माण में सड़क के बीच बिजली के पोल बाधा उत्पन्न कर रही है. इसलिए बिजली के पोल को सड़क के किनारे किया जाय. मूखिया संघ के अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने कहा कि कुछ गांव में बिजली के खंभे लग चुके हैं. लेकिन तार नहीं लगे हैं. जिसके चलते बिजली नहीं मिल रही है. इमादपुर गांव सहित पूरे बारसोई में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. जिसे दूर करने की आवश्यकता है. बैठक में मुख्य रूप से शिव कुमार यादव, तनवीर, मिहिर मुनीम आदि लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel