प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के काली मंदिर प्राणपुर के प्रांगण में लगातार दूसरी बार भाजपा प्रत्याशी विधायक निशा सिंह की जीत पर प्राणपुर गांव के दर्जनों भाजपा समर्थक युवाओं ने पटाखा फोड़ कर हर्ष जताया. प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के प्राणपुर गांव के दर्जनों भाजपा समर्थक युवाओं ने बताया कि एनडीए कि सरकार में बिहार का चौतरफा विकास हुआ है. एनडीए के सरकार में जन्म से लेकर मौत तक के युवा, वृद्ध, व्यवसाय, मजदूर, किसान सभी वर्गों के जनता को लाभ दिया गया है. जंगल राज से बिहार को मुक्ति मिली है. आने वाली समय में बिहार में सिर्फ एनडीए के पार्टी ही बिहार में राज करेगा. दर्जनों युवाओं ने पटाखा फोड़ कर प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी निशा सिंह के जीत के खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्षोल्लास के साथ खुशियां मनायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

