– दो कंपनियों में चयन को लेकर छात्रों का किया जायेगा चयन कटिहार कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज कटिहार में बीटेक, डिप्लोमा व आईटीआई पास आउट छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 6 दिसंबर को किया जायेगा. जानकारी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ धर्मवीर यादव ने दी. कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव इंजीनियरिंग, डिप्लोमा और आईटीआई में 2025 और 2024 बैच के पास आउट छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है. कोई भी छात्र जो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पूरा कर लिये है. वे इस जॉब प्लेसमेंट ड्राइव में भाग ले सकते हैं. इस प्लेसमेंट ड्राइव में दो कंपनियां आ रही हैं. आईएनए सोलर एवं सात्विक ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड है. ये दोनों कंपनियां इंजीनियरिंग छात्रों, डिप्लोमा पास आउट छात्रों और आईटीआई पास आउट छात्रों का चयन कर नौकरी देंगी. कुछ ऐसे छात्रों को भी चयन किया जायेगा जिन्होंने 10वीं और टेन प्लस टू उत्तीर्ण हैं और नौकरी की तलाश में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

