कटिहार पूरे राज्य में 13 हाई रिस्क तथा सात मध्य रिस्क वाले जिला में समेकित जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमे कटिहार जिला भी शामिल है. जहां पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशन पर जिला एड्स बचाव नियंत्रण इकाई के द्वारा खासकर एचआईवी जांच की लेकर फोकस किया जायेगा. इस जांच शिविर में खास कर एचआईवी जांच के साथ यक्षमा, कालाजार, एसटीआई, हेपेटाइटिस बी और सी की जांच की जायेगी. शिविर की सफलता को लेकर विभागीय कर्मियों की एक बैठक आयोजित हुई. जहां सीडीओ डॉ अशरफ रिजवी की अध्यक्षता में बैठक कर ज्यादा से ज्यादा जांच कैसे हो इस पर रणनीति तैयार की गयी. डॉ अशरफ रिजवी तथा जिला एड्स बचाव नियंत्रण इकाई के डीपीएम शोनिक प्रकाश ने बताया कि जिले में तीन समेकित जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. जो 12 अगस्त को शरीफगंज, 19 अगस्त को बारसोई के बालू पाड़ा तथा 28 अगस्त को कदवा सागरथ में कैंप का आयोजन किया जायेगा. मौके पर डीपीएम शोनिक प्रकाश ने बताया कि कटिहार डेपकू को जांच को लेकर सात जिला का कार्यभार सौंपा गया है. जिसमे कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, मधुबनी, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

