कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में देर रात दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों ने पूरे इलाके को दहला दिया. दोनों घटनाओं में कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. पहली घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के बाबनगंज रेंडम नेशनल पब्लिक स्कूल–सेमापुर सड़क मार्ग पर हुई. राखी का त्यौहार मनाकर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन को अचानक तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत समिति सदस्य शिवशंकर मेहता व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे. तुरंत दोनों को कटिहार सदर अस्पताल भेजा. जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. दोनों घायल रामपुर निवासी हैं. दूसरी घटना बासगारा चौक मोड़ के पास हुई. देर रात अज्ञात वाहन ने 25 वर्षीय विद्यानन्द साह, पिता गणेशी साह, मखदुमपुर पवई को टक्कर मार दी. वह बुरी तरह घायल हो गये. लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों हादसों में शामिल अज्ञात वाहनों की पहचान के लिए पुलिस जांच में जुटी है. लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से रफ्तार पर नियंत्रण व सड़क सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

