25.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बरंडी नदी पर धीमी गति से चल रहा पुल निर्माण कार्य, लोगों में आक्रोश

कोढ़ा प्रखंड के बरंडी नदी पर बन रहे दनार पुल का निर्माण कार्य एक साल बाद भी अधूरा पड़ा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड के बरंडी नदी पर बन रहे दनार पुल का निर्माण कार्य एक साल बाद भी अधूरा पड़ा है. निर्माण की रफ्तार इतनी धीमी है कि अब ग्रामीणों का सब्र टूटता नजर आ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द पुल निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया, तो आगामी वर्षा ऋतु में उनकी समस्याएं और बढ़ जायेगी. पिछले साल इस पुल का शिलान्यास पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने किया था. क्षेत्रवासियों को उम्मीद थी कि अब बरसात के मौसम में उन्हें आवागमन की परेशानी से मुक्ति मिल जायेगी. लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद पुल निर्माण का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. ग्रामीणों का कहना है कि जैसे ही बरसात शुरू होती है. बरंडी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है. इस कारण दनार घाट होकर कोढ़ा और फलका के बीच का यह मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद हो जाता है. इससे खासतौर पर स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं, मरीजों, किसानों और बाजार जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई होती है.

हर दिन हजारों लोग करते हैं इस रास्ते का उपयोग

हथवाड़ा पंचायत के उपमुखिया साजिद, ग्रामीण प्रतिनिधि हेसाम जमीरुद्दीन, सहवाज ने बताया कि यह पुल न केवल दो प्रखंडों कोढ़ा और फलका को जोड़ता है. बल्कि गेड़ाबाड़ी बाजार का प्रमुख रास्ता भी इसी मार्ग से होकर गुजरता है. हजारों लोग इसी रास्ते से अपने दैनिक कार्यों, जैसे कि खरीदारी, स्कूल, खेती और इलाज के लिए यात्रा करते हैं.

प्रशासन से की गयी शीघ्र कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वे पुल निर्माण कार्य की समीक्षा करें. ठेकेदार को सख्ती से निर्देश दें कि बारिश शुरू होने से पहले इस कार्य को हर हाल में पूरा किया जाय. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel