बारसोई प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर सामाजिक सरोकार को मजबूत करते हुए निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना व आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है. रक्तदान शिविर 09 जनवरी 2026 को अनुमंडलीय अस्पताल, बारसोई, परिसर में आयोजित होगा. शिविर का शुभारंभ प्रातः 09 बजे से किया जायेगा. चिकित्सकीय निगरानी में सुरक्षित एवं मानक प्रक्रिया के तहत रक्त संग्रह किया जायेगा. क्षेत्र के युवाओं, सामाजिक संगठनों, प्रवासी भारतीयों एवं आम नागरिकों से इस मानवीय कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है. नियमित रक्तदान से न केवल आपात स्थिति में मरीजों की जान बचाई जा सकती है. बल्कि समाज में सहयोग और सेवा की भावना भी सुदृढ़ होती है. प्रशासनिक दृष्टिकोण से इस प्रकार के आयोजनों को जनहित में महत्वपूर्ण बताया गया है. अधिकारियों का कहना है कि रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भी उदाहरण प्रस्तुत करते हैं. आमलोगों से आग्रह किया गया है कि वे स्वयं रक्तदान करें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

