कटिहार. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े का स्थानीय भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. भाजपा नेता मनोज चौधरी ने बिहार भाजपा प्रभारी श्री तावड़े का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के मार्गदर्शन से बिहार में भाजपा संगठन को और मजबूती मिल रही है. उन्होंने बताया कि बिहार प्रभारी से कुछ मुद्दों पर उनकी बातचीत हुई है. बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है