कोढ़ा थाना क्षेत्र के दक्षिण सिमरिया मिलन चौक में गरुवार सुबह एक युवक को साइकिल चोरी करते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. गुस्साए लोगों ने पहले उसे रस्सी से बांधा और फिर पुलिस को सूचना दी.पकड़े गए युवक ने अपना नाम संजय कुमार बताया, जो मिलन चौक का ही रहने वाला है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.घटना की सूचना मिलते ही कोलासी शिविर प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर कोलासी पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

