कटिहार आजमनगर थाना क्षेत्र के थपरा निमौल निवासी अब्दुल लतीफ को पीट कर घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्दुल लतीफ एवं अब्दुल हमीद के आपसी विवाद लेकर पंचायती बैठी हुई थी. पंचायत प्रतिनिधि जोकर निवासी मसूद आलम पंचायती कर रहे थे. इसी दौरान आक्रोशित होकर दूसरे पक्ष के लोगों को पीटने को कहा. यह सुनते ही रकीबुल, कलीमुद्दीन, शमीम, ताहिर, कुदरत, मासिकुल एवं अब्दुल हमीद ने उसे पीट कर घायल कर दिया. घायल का आरोप है कि आरोपित पक्ष ने उसकी पत्नी को भी पीट कर घायल कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

