बलिया बेलौन एसपी शिखर चौधरी के निर्देशानुसार बलिया बेलौन पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान के तहत रविवार की रात विभिन्न स्थानों से आठ शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया की गिरफ्तार आरोपितों में विकेश कुमार सिंह, धलु मंडल, हाथी राम सिंह, कैलाश सिंह, संजय चौधरी, बंगारू दास, मटरा दास, सुखदेव चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. उक्त सभी को नशे की हालत में गिरफ्तार कर मादक पदार्थ का सेवन करने पर ब्रेथईनलाइजर मशीन से जांच करने पर शराब का नशा की पुष्टि होने पर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बलिया बेलौन पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करों और शराबियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाने से थाना क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

