अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में आशा कर्मी व आशा फेसीलेटर की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीएमई चंदन कुमार ने एनसीडी पोर्टल पर गैर संचारी रोग से पीड़ित लोगों का डाटा एंट्री करने को लेकर जानकारी दी. बीएमई चंदन कुमार ने बताया कि राज्य एवं जिला के निर्देश पर सभी आशा कर्मी एवं फैसिलेटर के मोबाइल फोन पर एनसीडी पोर्टल लोड किया गया. उन्होंने कहा कि एनसीडी पोर्टल पर सभी आशा फैसिलिटेटर एवं आशा कर्मी को गैर संचारी रोग से पीड़ित लोगों का डाटा एकत्र कर पोर्टल पर लोड करना है. इसमें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों का डाटा एंट्री करना है. मौजूद आशा फैसिलेटर एवं आशा कर्मियों को फैमिली प्लानिंग को लेकर काउंसलर अमित कुमार ने जानकारी दी. फैमिली प्लानिंग पखवाड़ा चल रहा है. इसके तहत सभी को अपने क्षेत्र से बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को अमदाबाद पीएचसी में शुक्रवार को लेकर आना है. मौके पर आशफेसीलेटर मुन्नी देवी, रंजू देवी, अनीता देवी, संध्या देवी, रानी देवी, प्रतिमा देवी, कविता देवी एवं आशा कर्मी रुक्मिणी देवी, राजकुमारी, मिनती देवी, सुनीता देवी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है