कटिहार शहर के तीनगछिया स्थित बाजार समिति में सात विधानसभा का मतगणना शांति पूर्वक संपन्न हो गया. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई. सुबह में ठंड के एहसास के बीच प्रत्याशियों के समर्थकों का जमघट धीरे-धीरे जुटने लगी थी. पहले से मतगणना स्थल के बाहर सन्नाटा पसरा रहा लेकिन दिन चढ़ने के साथ धूप की गर्मी जैसे-जैसे बढ़ी वैसे-वैसे एनडीए खेमा में खुशियां बढ़ती चली गयी. हालांकि कटिहार विधानसभा में कुछ राउंड में वीआइपी प्रत्याशी ने थोड़ी बढ़त कनाकर महागठबंधन को खुश होने का मौका भी दिया. एनडीए के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बढ़त बनानी शुरू कर दी. इसके साथ ही बलरामपुर, प्राणपुर, कदवा, बरारी, कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशियों ने लगातार बढ़त बननी शुरू की. एनडीएम खेमा में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. मनिहारी विधानसभा ही एक मात्र ऐसा विधानसभा रहा. जहां उठा पटक चलता रहा और अंत में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह ने जीत दर्ज की. बाकी के छह विधानसभा सीट पर एनडीए ने जीत दर्ज कर सभी को चौका दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

