कटिहार जिले के मनसाही थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में ईद पर्व को लेकर थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी खालिदा जिया की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में ईद के दिन शांति, भाईचारा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर अतिरिक्त सतर्कता बनाए रखने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान अंचलाधिकारी इस्माइल, थानाध्यक्ष अनिल कुमार दास, जिप प्रतिनिधि खुर्शीद आजाद, मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर यादव, मुखिया अवधेश प्रसाद यादव, दीपनारायण पासवान, राजद नेता संतोष यादव, निर्मल भगत, गौतम सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

