16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप, ग्रामीणों में बढ रहा आक्रोश

अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप, ग्रामीणों में बढ रहा आक्रोश

कोढ़ा जिला पदाधिकारी के निर्देश पर कोढ़ा प्रशासन ने गुरुवार को गेड़ाबाड़ी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. बाजार में लगातार बढ़ते जाम व आवागमन की समस्या को देखते हुए सड़क किनारे बनी कई अस्थायी दुकानों को बुलडोजर लगाकर हटाया गया. कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा. देखते ही देखते फुटपाथी दुकानदारों की दुकानें टूटने से बाजार का पूरा दृश्य बदल गया. लेकिन इस कार्रवाई ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने प्रशासन पर गंभीर पक्षपात के आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि जहां गरीब व छोटे दुकानदारों की दुकानें बिना किसी चेतावनी के तोड़ दी गयी. थाना के सामने स्थित चाय दुकान व नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के परिजन की दूध डेयरी पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी. ग्रामीणों के अनुसार ये दोनों दुकानें लंबे समय से सड़क किनारे अतिक्रमण कर व्यवसाय चला रही हैं. फिर भी प्रशासन ने उन्हें पूरी तरह नज़र अंदाज़ किया. कुछ रसूखदारों की दुकानें अब भी सड़क किनारे सजी हुई हैं. यहां तक कि मुख्य पार्षद के परिजन द्वारा सड़क की जमीन पर ढलाई कर कब्जा करने का आरोप तक लगाया गया, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उधर, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि बाजार में बस स्टैंड व ओटो स्टैंड का निर्माण प्रस्तावित है. जल्द ही अतिक्रमण-मुक्त कराया जायेगा. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि पूरे मामले की पुनः समीक्षा कर सभी अतिक्रमणों पर समान कार्रवाई सुनिश्चित की जाय. लोगों का कहना है कि जब तक कार्रवाई निष्पक्ष नहीं होगी. तब तक जाम की समस्या का स्थायी समाधान संभव नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel