बलिया बेलौन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार का स्वागत करते प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता आफताब आलम, जिला कार्डिनेटर कंचन दास ने बुके देकर स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी है. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जमीनी स्तर का नेता है. यही कारण है कि कई बार से विधायक हैं. दलित पिछड़े में उनकी मजबूत पकड़ है. बधाई देते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है. कांग्रेस हाई कमान ने विधानसभा चुनाव से पहले राजेश कुमार को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर आगामी चुनाव में पार्टी को इस का लाभ मिलेगा. पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विधायक राजेश कुमार को कांग्रेस की बिहार इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है. आफताब आलम ने कहा की कांग्रेस ने राजेश कुमार को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश की है. यह कदम कांग्रेस की बिहार में जीत की रणनीति का हिस्सा हो सकता है. राजेश कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस को बिहार में अपनी स्थिति मजबूत करनी होगी. उन्हें पार्टी के भीतर की मतभेदों को दूर करना होगा. विधानसभा चुनाव में जीत के लिए एकजुट होकर काम करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

