कटिहार गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण कटिहार जिले के कुरसेला, बारारी, मनिहारी, अमदाबाद, प्राणपुर व मनसाही के दियरा एवं निचले भागों के 37 पंचायत के 232 वार्ड तथा दो नगर पंचायत के 15 वार्ड के 312100 आबादी आंशिक रूप से प्रभावित हुई है. जिला प्रशासन की ओर से यह जानकारी रविवार की शाम को उपलब्ध कराया गया है. जिला प्रशासन के अनुसार गंगा, कोसी, बरांडी एवं कारीकोसी नदी अभी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. राहत बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम प्रतिनियुक्त है. अंचल स्तर पर प्रभावित परिवारों को अबतक 3905 पॉलीथिनशिट का वितरण किया गया है. जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण आवागमन को सुचारू रखने के उद्देश्य से कुरसेला, बरारी,अमदाबाद, मनिहारी, मनसाही तथा प्राणपुर में कुल 63 नाव परिचालित किये गये है. जिला के तीनो बाढ़ नियंत्रण प्रमडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा सभी तटबंध सुरक्षित बताया गया है. सभी तटबंधों के जगह जगह निगरानी के लिए मानव बल प्रतिनियुक्त है. जिला पशुपालन पदाधिकारी के अनुसार जलस्तर में वृद्धि होने के कारण प्रभावित क्षेत्रों में 1350 पशुओं को प्रभावित बताया गया. रविवार को 137 पशुओं का इलाज किया गया है. अब तक कुल 474 पशुओं का इलाज करते हुए आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करायी गयी हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल टीम ने अब तक 744 व्यक्तियों का इलाज किया जा चुका है तथा 292 हैलोजन टैबलेट का वितरण भी किया गया है. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कटिहार के अनुसार कुरसेला में सात, बरारी में आठ, मनिहारी में नौ,अमदाबाद मे छह यानी कुल 30 आंगनवाड़ी केंद्रों को अन्यत्र ऊंचे स्थानों पर शिफ़्ट किया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त सूचनानुसार प्रभावित कुरसेला में छह, बरारी में 13, मनिहारी में 15, अमदाबाद में 15 यानी कुल 49 विद्यालयों को एहतियात के तौर पर ऊंचे और सुरक्षित विद्यालयों के साथ टैग करते हुए शिफ्ट कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

