प्राणपुर थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर गांव के निकट खाद्य व्यवसाय उतम कुमार मंडल को पंचायत समिति सदस्य सहित नामजद दो अभियुक्त व चार अज्ञात अभियुक्तों ने मिलकर जान से मारने की नियत से गोली चलायी थी. जिसमें खाद व्यवसाय को गोली लगी थी. जिसको लेकर प्राणपुर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया था. तकरीबन तीन महीने बाद ससुराल मालतीपुर से पंचायत समिति सदस्य इनामूल हक को गिरफ्तार कर कटिहार जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि बीते आठ फरवरी की संध्या तकरीबन छह बजे पंचायत समिति सदस्य सहित दो नामजद अभियुक्त और चार अज्ञात अपराधियों ने खाद व्यवसाय उतम कुमार मंडल को गोली मारी थी. जिसमें पीड़ित के माता निर्मला देवी के बयान पर कांड संख्या 33/2025 दर्ज कर गिरफ्तारी करने के लिए प्राणपुर पुलिस छापामारी अभियान चलाया था. कांड के दुसरे दिन एक अभियुक्त ऐनूल हक, पिता सोहराब अली, केवाला निवासी को गिरफ्तार कर कटिहार जेल भेज दिया था. शेष बचे नामजद अभियुक्त फरार पंचायत समिति सदस्य इनामूल हक, पिता स्व सज्जाद अली, केवाला निवासी को अहमदाबाद थाना क्षेत्र के मालतीपुर में ससुराल से गिरफ्तार कर कटिहार जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है