कोढ़ा रौतारा थाना कांड संख्या 234/25 के प्राथमिक अभियुक्त को पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक कुमार, पिता स्व शंभू ठाकुर, नया टोला ढाढ़ा, थाना मरंगा, जिला पूर्णिया निवासी है. रौतारा थाना पुलिस ने बहरखाल क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए मार्ग रक्षी दल के सहयोग से अभियुक्त को धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष लालसार बिन्द ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पूर्व से मामला दर्ज है. शराब पीने की पुष्टि के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

