कटिहार कटिहार ड्राइवर टोला से जीआरपी चौक की ओर जाने वाली रेलवे फुट ओवरब्रीज पर रविवार की सुबह एक युवक गिड़ पड़ा. जिसकी सूचना पर जीआरपी घटना स्थल पर पहुंची तथा युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. राजा उम्र 25 वर्ष पिता जुम्मन राय विक्रमपुर थाना बिहपुर जिला भागलपुर निवासी कटिहार में जुता चप्पल दुकान में काम करता था. रविवार को फुट ओवर ब्रीज होकर वह दुकान जा रहा था. इसी दौरान वह अचानक ब्रीज पर गिड़ पड़ा. उसके गिरने की सूचना कटिहार जीआरपी को मिली. जीआरपी घटना स्थल पर पहुंची तथा युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष अलाउद्दीन खां ने बताया कि मृतक के परिजन के बयान पर रेल थाना में युडी कांड दर्ज कर शव का पंचानामा किया तथा पोष्टमार्टम कराने के उपरांत शव उसके परिजनों के सुपूर्द कर दिया है. पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद ही स्प्ष्ट हो पायेगा कि युवक की मौत् किन कारणों से हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

