डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र के सौरिया पंचायत अन्तर्गत सौरिया संथाली टोला में ठनका की चपेट में आने से 32 वर्षीय युवक की गुरूवार को मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार युवक बलराम मरांडी पिता स्व फागू मरांडी घर से बाहर टॉयलेट करने निकला था. उसी वक्त घर से सटे खजूर के पेड़ पर ठनका गिरा व पेड़ को चीरते हुए नीचे गिरा. इस क्रम में झटका लगने से बलराम मरांडी की मौके पर ही मौत हो गयी. पेड़ के बगल में रखे जूट के डंठल के बंडल में आग लग जाने से मृतक का भी शरीर का कुछ भाग झुलस गया. गांव में अफरा-तफरी मच गयी. मृतक के घर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी व एक बेटी को छोड़ गया. घटना के बाद परिजनों के क्रंदन से वातावरण गमगीन हो गया. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश महतो, अपर थानाध्यक्ष अमलेंदु सिंह, एसआई रामजी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अंचल अधिकारी सादी रऊफ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राजस्व कर्मचारी से प्रतिवेदन की मांग की है. घटना को लेकर स्थानीय मुखिया निरंजन मंडल, पूर्व प्रमुख सूरज साह, सरपंच दिनेश मंडल, अमर आर्य, संतोष साह ने शोक जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है