प्राणपुर थाना क्षेत्र के केवाला गांव में बुधवार को अहले सुबह परिवारिक कलह में घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि प्राणपुर थाना क्षेत्र के केवाला पंचायत के वार्ड संख्या ग्यारह के बहादुर के 22 वर्षीय पुत्र मोजीबुर रहमान तकरीबन तीन माह पूर्व मनसाही थाना क्षेत्र के कासतहावर गांव में शादी हुई थी. मंगलवार को मायका चली गयी थी. बुधवार को अहले सुबह तकरीबन आठ बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. केवाला गांव में आग कि तरह फैल गयी थी. ग्रामीणों के प्रयास से आपसी समझौता कर शव को दफन कर दिया गया है. परिवारिक कलह में शादी शुदा युवक ने अपनी जान दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

