प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी लालगंज पंचायत के कई गांव में भ्रमण कर समाजसेवी ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. पछुवा हवा के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. नजर रखते हुए दक्षिणी लालगंज पंचायत के समाजसेवी ने काबिलपुर, दलित महादलित टोला रोशना में भ्रमण कर दर्जनों कंबल वितरण किया गया. जय प्रकाश साह व ओम प्रकाश साह साह ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए निजी कोष से पंचायत के गरीब,असहाय, वृद्ध महिला, विधवा एवं दिव्यांगों के बीच दर्जनों कंबल वितरण किया गया. मौके पर समाजसेवी रवि गुप्ता, ओसित महलदार, मुन्ना चौधरी, मानक ऋषि, बैधनाथ मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

