कुरसेला थाना पुलिस ने तीनघरिया गांव से 15 ग्राम स्मैक जैसा पदार्थ के साथ देवेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया है. गौरतलब है कि तीनघरिया गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को थाना में सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर स्मैक बिक्री करने वाले के विरुद कार्रवाई करने का आग्रह किया था. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेकर स्मैक के साथ एक को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

