7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागठबंधन की समीक्षा, ढूंढे हार के कारण व संगठन सुदृढ़ पर हुई चर्चा

महागठबंधन की समीक्षा, ढूंढे हार के कारण व संगठन सुदृढ़ पर हुई चर्चा

– परिश्रम में कमी, सोशल मीडिया पर कमजोर पकड़, अपनों के बांटने को बतायी मुख्य वजह बारसोई बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बलरामपुर विधानसभा सीट पर महागठबंधन को मिली हार के बाद बुधवार को बारसोई स्थित पीडब्ल्यूडी मैदान में महागठबंधन की महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. भाकपा (माले) के पूर्व विधायक व बलरामपुर के महागठबंधन प्रत्याशी कामरेड महबूब आलम मुख्य रूप से उपस्थित रहे. राजद के दिलीप राय, कांग्रेस के शौकत हुसैन, अब्दुल कादिर, भाकपा (माले) के कामरेड काजिम इरफानी, मुखिया हाजिक हसन अंसारी, कामरेड सोनू यादव, कामरेड शिव कुमार यादव, जूही महबूबा सहित महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. हार के कारणों पर की गयी विस्तृत समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने एक-एक कर चुनावी हार के कारणों पर अपनी राय रखी. निम्न प्रमुख कारणों को सामने लाया गया. परिश्रम में कमी, चुनावी अभियान में अपेक्षित परिश्रम और बूथ-स्तर पर मजबूती की कमी को बड़ी वजह माना. व्यवहार को लेकर फैली भ्रांतियां. पहले लोगों के बीच यह बात थी कि महबूब आलम अधिकारियों पर सख्त रहते हैं. विरोधियों ने इसे बदलकर जनता के प्रति रूखे व्यवहार के रूप में प्रचारित कर भ्रम फैलाया. सोशल मीडिया प्रचार की कमी: युवाओं में पकड़ कमजोर रहने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार-प्रसार कम होने से संदेश प्रभावी ढंग से नहीं पहुंच पाया. किए गए कार्यों का प्रचार नहीं: पिछले कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी जनता तक नहीं पहुंच सकी. अत्यधिक आत्मविश्वास: कुछ नेताओं ने माना कि जीत को लेकर प्रचुर आत्मविश्वास के कारण जमीन-स्तर पर रणनीति कमजोर पड़ गयी. अपनों को बांटने में सफल रहे विरोधी : कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे विरोधी पार्टी हमारे अपने वोट को बांटने में सफल रह गये जो नुकसान का कारण बनी. आगे की रणनीति पर भी हुई चर्चा बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी समय में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जायेगा. जनसंपर्क अभियान तेज करने, सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने और जनता के मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाने पर विशेष बल दिया. अंत में कामरेड महबूब आलम ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि हार की समीक्षा सीखने का अवसर है. आने वाले दिनों में महागठबंधन और मजबूती के साथ जनता के बीच पहुंचेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel