कटिहार कटिहार विधानसभा मतगणना जैसे-जैसे निर्णायक मोड़ पर पहुंची. कटिहार में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर दिखी. दोपहर बाद से ही प्रत्याशियों की बढ़त के रुझान सामने आने लगे तो समर्थकों की भीड़ मतगणना स्थल के बाहर जमना शुरू हो गयी. शाम करीब चार बजे तक माहौल पूरी तरह चुनावी जश्न में बदल गया. समर्थक हाथों में गुलाल, अबीर और फूलों की मालाएं लिए अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का इंतजार करते दिखे. कटिहार सदर सीट से विधायक तारकिशोर प्रसाद के लगभग 20 हजार वोटों की बढ़त ने समर्थकों में जीत का भरोसा और मजबूत कर दिया. इसके बाद अचानक पूरे इलाके में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी. समर्थक नारेबाजी करते हुए खुशी जाहिर करने लगे. जय श्री राम के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. समर्थक एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए जीत की बधाइयां देने का दौर शुरू हो गया. मतगणना स्थल के बाहर माहौल किसी उत्सव से कम नहीं था. नाचते गाते जिंदाबाद के नारे लगाते समर्थक चुनावी नतीजों का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

