प्राणपुर प्रखंड के बस्तौल पंचायत के जौनिया खेल मैदान का निर्माण मनरेगा से कराया जा रहा है. कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि तकरीबन 9.91 लाख की लागत से फुटबॉल, वालीबाल एवं क्रिकेट खेल मैदान सहित कई खेलों का मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. बस्तौल पंचायत के मुखिया मुजाहिद आलम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार रजक, पीटीए वरुण कुमार के साथ कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

