कटिहार वोटर अधिकार यात्रा कटिहार में पूरी तरह से सफल रही. इस यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं ने अभूतपूर्व प्रदर्शन कर सत्ताधारियों को सकते में डाल दिया है. उक्त बाते पूर्व मंत्री राजद नेता डॉ राम प्रकाश महतो ने कही. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कटिहार में हो रही बारिश के बावजूद स्वागत और मनोबल बढ़ाने में गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी. इस यात्रा में आम जनों का पूरा साथ मिला. कार्यक्रम की सफलता पर गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं ने बढ़ चढ़कर काम किया. कार्यक्रम की सफलता को लेकर देवानंद यादव, भीम यादव, हाजी शहबाज हसन, असीम भौमिक, बासु लाल, अर्जुन उरांव, रवि साह, संतोष यादव, अमित बघेल, मनोज यादव टिंकू, टुनटुन यादव, महेश यादव, सुरेंद्र यादव, अजीत हेंब्रम, अरुण सिंह, अहमद हुसैन, मनोज शर्मा, अनिल मंडल, यासीन मुखिया, अनवर हुसैन, महफूज, मुर्तेज, हकीम, राजेश महासेठ, वीरेंद्र महतो, दीपक महतो, जगदेव महतो, इसताब, राकेश रोशन, सन्यासी, कमलेश यादव, अनिल सिंह कुशवाहा आदि बधाई के पात्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

