बलिया बेलौन चनदहर पंचायत भवन में गुरुवार को किसान समृद्धि योजना का लाभ के लिए मुखिया राबीया खातून की उपस्थिति में किसान समृद्धि योजना का लाभ लेने वाले किसानों का इ केवाईसी कराया गया. अधिवक्ता रागिब शजर ने बताया की विभागीय निदेशानुसार आठ, नौ जनवरी को चनदहर के पंचायत भवन में किसानों का इ केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री, फार्मर आइडी बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया है. दो दर्जन के करीब किसानों ने इस केवाईसी करायी. शुक्रवार को भी शिविर लगाया जायेगा. छुटे हुए लाभार्थियों को आवश्यक रूप से इस केवाईसी कराने की जानकारी देते हुए कहा की इस केवाईसी के बिना अगली किस्त की राशि नहीं मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

