11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में डूबी, मछुआरों ने लोगों को बचाया

यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में डूबी, मछुआरों ने लोगों को बचाया

-गदाई दियारा से मनिहारी की ओर जा रही थी नाव -दो दर्जन से अधिक लोग थे नाव में सवार -किसानों ने नाव में परबल भी लोड किये थे. -मुछआरों की तत्परता से लोगों की बची जान फोटो. 20 डूबते लोगों को बचाते मछुआरा प्रतिनिधि, अमदाबाद अमदाबाद प्रखंड के चौकिया पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत गदाई दियारा से सोमवार को मनिहारी जा रही एक नाव गंगा नदी में पलट गयी. सवार करीब दो दर्जन से अधिक लोग गंगा नदी में बहने लगे. स्थानीय मछुआरों की तत्परता से नाव पर सवार सभी लोगों काे बचा लिया गया है. गदाई दियारा के किसान खेत से परवल लेकर नाव पर लोड कर मनिहारी बाजार बेचने जा रहे थे. तेज पछुआ हवा की चपेट में आने से परवल से भरी नाव गंगा नदी में डूब गयी. नाव पर करीब दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे. नाव डूबने के बाद परवल की बोरी एवं टोकरी गंगा नदी में तैरने लगी. इन्ही के सहारे नाव पर सवार लोग जान बचाने का प्रयास करने लगे. नौका दुर्घटना देख आसपास के मछुआरे छोटी नाव लेकर पहुंचे और डूब व पानी की धारा में बह रहे लोगों को रेस्क्यू कर बचाया. मछुआरों की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गयी है. नाव पर चंदन सिंह, रजनीश कुमार, राजेश सिंह, हरि बोल सिंह, बिहारी सिंह, वकील सिंह, सुधीर सिंह, बलिराज सिंह सहित दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे. उक्त लोगों ने बताया कि सोमवार को खेत से परवल तोड़कर सभी लोग से 30 क्विंटल परवल नाव पर लोड किया था. उस पर करीब 34 लोग सवार थे. परवल लोडेड नाव खोलकर गंगा नदी में कुछ दूर जाने के बाद तेज पछिया हवा की चपेट में नाव के आने से नाव डूब गयी. गोलाघाट गांव के मछुआरा कुंदन चौधरी, दशरथ कुमार सिंह, लालू कुमार , गोविंद कुमार, अजीत कुमार सिंह ने बताया कि परवल से भरी नाव जा रही थी और अचानक डूब गयी. पहुंचकर रेस्क्यू कर डूब रहे लोगों की जान बचाई गयी. 19 जनवरी को अमदाबाद थाना क्षेत्र के मेघु टोला से झारखंड के सकरी गली जाने के दौरान गंगा नदी में एक बड़ी नौका दुर्घटना हुई थी. जिस पर 18 लोग सवार थे. 18 लोगों में से आठ लोगों की जान बचाई गई थी. नौ लोगों की मृत्यु हो गई थी. एक 11 वर्षीय बच्ची लपाता बताई गई है. सोमवार को पुनः बड़ी नौका दुर्घटना टल गई है. सीओ स्नेहा कुमारी ने बताया कि नौका दुर्घटना की सूचना मिली थी लेकिन किसी तरह की हताहत नहीं हुई है. राजस्व कर्मचारी के माध्यम से अंचल क्षेत्र के सभी नाविकों को सूचित दी जाएगी. जल्द ही सभी गैर सरकारी नाव का रजिस्ट्रेशन कर क्षमता से अधिक लोड लेकर नहीं चलने के लिए जागरूक की जाएगी. बिना रजिस्ट्रेशन किए नाव का परिचालन एवं ओवरलोडिंग लेकर चलने वाले नाविकों पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel