कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी नहर के नजदीक करीब चार एकड़ 85 डिसमिल जमीन पर लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू छात्रावास विद्यालय का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस भवन के तैयार हो जाने पर 520 छात्राओं को रहने की सुविधा मिलेगी. भवन निर्माण विभाग से जुड़े इंजीनियर नवीन कुमार ने बताया कि छात्रावास का निर्माण आधुनिक मानकों के अनुसार किया जा रहा है. इसमें छात्राओं के लिए आरामदायक कमरे, अध्ययन कक्ष, भोजनालय, शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ ही पुस्तकालय व प्रयोगशाला जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस तरह का संस्थान इस इलाके में पहली बार बन रहा है. जिससे क्षेत्र की बेटियों के लिए उच्च शिक्षा का मार्ग और आसान होगा. स्थानीय ग्रामीणों ने इस परियोजना पर खुशी जतायी है. उनका कहना है कि अब बेटियों को पढ़ाई के लिए बाहर जाने की मजबूरी खत्म होगी और सुरक्षित माहौल में उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी. ग्रामीणों ने सरकार से अपील की कि निर्माण कार्य समय पर पूरा कर छात्रावास को जल्द शुरू किया जाय. इस छात्रावास के शुरू हो जाने से पिछड़े वर्ग की सैकड़ों छात्राओं को सीधा लाभ मिलेगा और शिक्षा के क्षेत्र में क्षेत्र का नाम भी रोशन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

