28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में दहेज के लिए दो विवाहिताओं की हत्या

सहायक व मुफस्सिल थाना क्षेत्र की घटना मायके वालों ने दहेज हत्या को लेकर दर्ज करायी प्राथमिकी कटिहार : जिले में दो अलग-अलग जगहों पर ससुराल वालों ने दो विवाहिताओं की हत्या कर दी. मामले में दोनों जगहों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक विवाहिता को केरोसिन छिड़क कर जला दिया गया, तो दूसरे […]

सहायक व मुफस्सिल थाना क्षेत्र की घटना

मायके वालों ने दहेज हत्या को लेकर दर्ज करायी प्राथमिकी
कटिहार : जिले में दो अलग-अलग जगहों पर ससुराल वालों ने दो विवाहिताओं की हत्या कर दी. मामले में दोनों जगहों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक विवाहिता को केरोसिन छिड़क कर जला दिया गया, तो दूसरे की जहर खिला कर हत्या कर दी गयी. घटना को लेकर मृत महिलाओं के मायके वालों ने सहायक व मुफस्सिल थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भवारा निवासी प्रसादी दास की पुत्री पूजा ने अपने ही पड़ोस के गोविंद दास से प्रेम किया. दोनों ने शादी करने की ठान ली. घरवाले भी कब तक विरोध करते और अंतत: दोनों के परिवारवालों ने बच्चों की खुशी पर अपनी रजामंदी की मुहर लगा दी. हालांकि शादी में पूजा के पिता ने अपने सामर्थ्य के हिसाब से दान दहेज भी दिया.
पूजा के पिता प्रसादी दास ने बताया कि दहेज के रूप में 51 हजार रुपये व अन्य सामान दामाद को दिया. पर, दामाद व बेटी के ससुराल वाले बाइक की मांग करने लगे. उन्होंने उनसे कहा कि दिसंबर में बाइक खरीद देंगे. इधर, शादी के एक माह बाद से ही दामाद समेत ससुराल वाल ने पूजा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिये. मंगलवार को उनके भांजे ने सूचना दी कि आपकी बेटी ने गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही वह परिजनों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे,
तो पूजा का शव घर में पड़ा था. उसके मुंह से झाग निकल रहा था तथा घर में कोई नहीं था. तब उन्होंने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजन सिंह मौके पर पहुंचे व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने प्रसादी दास के बयान पर दामाद गोविंद दास, ससुर रामू दास के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न को लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है.
इलाज के दौरान विवाहिता ने तोड़ा दम : सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही में विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. इसको लेकर मृतका के पिता ने सहायक थाने में दहेज उत्पीड़न को लेकर हत्या का मामला दर्ज कराया है. लख्खीपुर जिला गोड्डा निवासी प्रदीप पांडे ने बताया कि अपनी पुत्री सूची की शादी ललियाही
कटिहार में दहेज…
निवासी अभय राय के पुत्र प्रीतम से करायी थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही सूची को ससुरालवालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. 10 मई को दामाद ने फोन किया और कहा कि सूची को करंट लग गया है आप घर आ जाइये. इसके बाद वह अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से ही कटिहार के लिए निकल गये. जब वह कटिहार मेडिकल कॉलेज पहुंचे, तो अपनी पुत्री को ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली. दामाद को फोन किया, तो उसने बताया कि सूची को सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया गया है.
फिर वह सिल्लीगुड़ी के लिए निकल गये. सिल्लीगुड़ी पहुंचे, तो देखा कि सूची गंभीर रूप से जली है. वहां चिकित्सक ने बताया कि सूची करंट से नहीं आग से जली है. धीरे-धीरे सूची की स्थिति ठीक हो रही थी. इस बीच दामाद सहित ससुरालवाले सूची की गंभीर स्थिति के बाद भी चिकित्सक को बिना बताये कटिहार लेते आये और मेडिकल
कॉलेज अस्पताल में भरती करा दिया, जहां इलाज के क्रम में मंगलवार की रात ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद प्रदीप ने सहायक थाने में सूची के पति प्रीतम राय समेत गौरव राय, गौतनी नेहा, बहनोई झुनझुन के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न को लेकर हत्या का मामला दर्ज कराया. मृतका के पिता ने बताया कि ससुराल वाले अक्सर दहेज की मांग को लेकर सूची को प्रताड़ित करते थे. शादी को अभी दो वर्ष भी नहीं हुए थे. वह गर्भवती भी थी. ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे जला मार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें