बारसोई से रुपये लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था व्यापारी
Advertisement
पश्चिम बंगाल के व्यापारी से बारसोई में सवा लाख लूटे
बारसोई से रुपये लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था व्यापारी आये दिन हो रही लूट की घटना से स्थानीय लोगों में असंतोष बारसोई : बारसोई से रुपये लेकर पश्चिम बंगाल के चांचल थाना अंतर्गत मल्लिक पाड़ा जा रहे व्यापारी नजीमुल से दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने सोमवार को बारसोई-आबादपुर सड़क पर बीडी कॉलेज […]
आये दिन हो रही लूट की घटना से स्थानीय लोगों में असंतोष
बारसोई : बारसोई से रुपये लेकर पश्चिम बंगाल के चांचल थाना अंतर्गत मल्लिक पाड़ा जा रहे व्यापारी नजीमुल से दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने सोमवार को बारसोई-आबादपुर सड़क पर बीडी कॉलेज के पास एक लाख 26 हजार रुपये लूट लिये. घटना के बाद सभी अपराधी फरार हो गये. इसको लेकर पीड़ित व्यापारिक नजीमुल के आवेदन पर बारसोई थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इसके साथ ही लुटेरों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है. व्यापारी नजीमुल ने बताया कि सोमवार को बारसोई के मौलानापुर निवासी दिनेश के यहां से एक लाख 26 हजार रुपये लेकर अपने घर पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत चांचल थाना स्थित मल्लिकपाड़ा निमगांछी जा रहा था. इसी क्रम में बारसोई-आबादपुर सड़क पर बीडी कॉलेज के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लुटेरों ने पहले तो बाइक को ओवरटेक करके बाइक रोकी. इसके बाद सड़क पर गिरा दिया तथा रुपये से वाला बैग और मोबाइल लेकर फरार हो गये. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि लुटेरों को पुलिस का भय नहीं है. तभी एक के बाद एक लूट की घटना बढ़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement